आज सुबह सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने दिल्ली को मानो डूबो दिया है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर पानी भरा है. अंडरपास में पानी ही पानी है. सुबह से ही हो रही बारिश ने एनएच 24 की पोल खोल दी, यहां सड़कों पर कई किलोमीटर तक पानी भर गया जिसके कारण जाम की लंबी लंबी कतरे लगानी शुरू हो गई.
गाजियाबाद और नोएडा में भी भारी बारिश हुई है. बारिश के बाद एनएच 24 पर कई किलोमीटर तक सड़क पर पानी भर जाने से जाम लग गया. वहीं, गाजीपुर मोड़ पर सुबह सुबह भारी जाम लगने से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
वहीं, गाजियाबाद में नए बने राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड के फ्लाईओवर पर पानी भर गया. जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
#WATCH Newly constructed Raj Nagar Extension Elevated Road in Ghaziabad heavily waterlogged due to heavy rains in the region pic.twitter.com/Mzf50j5SM1
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2018
गौरतलब है कि मूसलाधार बारिश के बीच दफ्तर पहुंचने वाले लोगों को सड़क पर जलभराव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्कूली बच्चों को भी खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा.
More rains expected after morning showers lashed #Delhi; Visuals from Rajpath pic.twitter.com/evQ5FmSc8H
— ANI (@ANI) July 26, 2018
दरअसल, गुरुवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए और शुरू हो गई धुआंधार बारिश बारिश के चलते सुबह ड्यूटी जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद के इंदिरापुर में भी कई रिहायशी इलाकों में जबरदस्त बारिश के बाद पानी भरा है.
बारिश की वजह से गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सोसाइटी के पास बड़ा गड्ढा हो गया. वार्तालोक कॉलोनी के करीब हुए इस गड्ढे से लोग दहशत में हैं.
#WATCH Road caves in Vasundhara area of Ghaziabad following heavy rains in the area. pic.twitter.com/syZlNGszrM
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2018
इस बीच दिल्ली के आईटीओ चौराहे से पहले स्थित मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरने से रास्ता बंद हो गया है. इसके अलावा कनॉट प्लेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर पड़ने वाले पुल के नीचे भी जलभराव हो गया है, इसके कारण इंडिया गेट, नई दिल्ली के रास्ते पुरानी दिल्ली और विधानसभा की ओर जाने वाले लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
Etawah: Vehicles got stuck in a waterlogged road on the under-bridge connecting Mainpuri, Saifai and Agra, following heavy rain last night. pic.twitter.com/30wAdP3dfw
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2018
इस बीच मौसम विभाग ने 12 राज्यों को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकें शामिल हैं. स्काइमेट ने भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है.