दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई भागों में झमाझम बारिश जारी रही. राजधानी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में रविवार सुबह तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से मौसम ठंडा हो गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि बीते 36 घंटों में 200 मिमी बारिश हुई है, पिछले साल के मुकाबले कम जलभराव हुआ है.
200 mm rains in last 36hrs. Govts continuous monitoring and intervention. Much less water logging than last years. We'll keep improving
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 12, 2015
नदियों के जल स्तर में तेजी
नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. लोगों को नदियों
के किनारों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. सरकार ने हर जिले
में आपदा के लिए कंट्रोल रूम खोलने के सभी डीसी को आदेश दिए
गए हैं. धर्मशाला, सिरमौर जिलों में बारिश का सबसे ज्यादा असर है.
नाथपा झाकड़ी विद्युत् परियोजना पर भी असर पड़ा है. तापमान में भी
4 से 5 डिग्री की गिरावट आई है.
कुमाऊं और
गढ़वाल मण्डल के सभी जिले अलर्ट पर
उत्तराखंड में भी भारी बारिश के बाद लोग दहशत में हैं. बीते 48
घंटे से हो रही बारिश से बाढ़ सहित भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.
नदियां खतरे के निशान के आसपास उफान मार रही हैं. कुमाऊं और
गढ़वाल मण्डल के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.
दिल्ली के ओल्ड ऐज होम से निकाले गए 300 लोग
दिल्ली में बादल जमकर बरस रहे हैं. जगह-जगह सड़कों पर पानी तो
भरा ही है. अब घरों में भी पानी भरने लगा है. एक ओल्ड ऐज होम
में पानी भरने से करीब 300 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है.
यहां रहने वाले मरीज मानसिक रूप से बीमार हैं.
ग्वालियर में बच्चा नाले में बहा
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में नगर निगम की लापरवाही से एक परिवार को अपना बच्चे से हाथ
धोना पड़ा है. यहां
सुबह से हो रही तेज बारिश के बहाव में एक बच्चा नाले में बह गया
बच्चे को बचाने के लिए नगर निगम ओर जिला प्रशासन टीम का
रेस्कयू ऑपरेशन जारी है, लेकिन फिलहाल बच्चें का कहीं पता नही
चला सका है.
कोटा में भी बहे 3 बच्चे
राजस्थान के कोटा में तीन लड़के तेज पानी के बहाव में फंस गए. ये
तीनों पिकनिक मनाने गए थे और शराब के नशे में धुत थे.
अचानक नदी में तेज पानी का बहाव आने से फंस तीनों फंस गए.
कंट्रोल से मिली सूचना के बाद नगर निगम और आरएसी की टीम ने
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाला.
गुड़गांव: लाखों रुपये की दवाइयां बर्बाद
गुड़गांव के सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही से लाखों
रुपये की दवाइयां बर्बाद हो गई हैं. मामला सेक्टर 10 के अस्पताल का
है जहां पानी भरने से स्टोर में रखी लाखों रुपये की दवाइयां खराब हो
गई. अस्पताल में रखीं करीब 250 तरह की जीवन रक्षक दवाइयां
बरसाती पानी में खराब हो गई.