पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान और ओडिशा में बाढ़ और बारिश के चलते 180 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और करीब एक करोड़ लोग
प्रभावित हुए हैं.
2213 Relief Camps have been opened for about 50 lakh affected people and 234 boats have been deployed for rescue and relief operations.
— HMO India (@HMOIndia) August 3, 2015
69 deaths have been reported from various parts of West Bengal during the flood situation owing to wall collapse, electrocution and drowning
— HMO India (@HMOIndia) August 3, 2015
गुजरात के 14 जिले बाढ़ की चपेट में
गुजरात के 14 जिलों में बाढ़ के कारण 71 लोग मारे गए हैं और 40 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. वहां दस लाख से अधिक खाने के पैकेट गिराए गए या बाढ़
पीड़ितों में बांट गए.
In Gujarat, 71 people have died so far due to floods in 14 Districts and populations of about 40 lakhs have been affected.
— HMO India (@HMOIndia) August 3, 2015
राजस्थान में 38 की मौत 
ओडिशा में बाढ़ से 5 की मौत
ओडिशा में बाढ़ के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हुई है और 4,80,399 लोग प्रभावित हुए हैं. राहत एवं बचाव दलों ने 1,574 लेागों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है. सात राहत शिविर लगाए गए हैं और बचाव अभियानों के लिए 132 नावें तैनात की गई हैं. गृह मंत्री ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात कर राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.
In Odisha, 4,80,399 peoples are affected and ODRAF units are carrying out relief and rescue operations.
— HMO India (@HMOIndia) August 3, 2015
'अब नहीं होगी बहुत ज्यादा बारिश'
मौसम विभाग कम मानसून के अपने पूर्वानुमान पर टिका हुआ है. विभाग ने इस मौसम के दूसरे हिस्से के लिए जारी अपने पूर्वानुमान में अगले दो महीने के दौरान कमजोर बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि अगस्त में 90 फीसदी बारिश होने की संभावना है जो सामान्य से नीचे के नकारात्मक पक्ष की ओर है. अप्रैल से जुलाई में अलनीनो कमजोर से मजबूत होकर मध्यम हो गया है और यह इस मौसम के बाकी हिस्से में ऐसा ही रहेगा.