scorecardresearch
 

दशहरा, दिवाली और छठ पर 4,000 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ने इसके लिए व्यापक बंदोबस्त की तैयारी पहले ही शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, इस साल दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के त्योहारी मौसम में देश भर में 4,000 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी, जबकि 55 अतिरिक्त रैकों की व्यवस्था की गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

इंडियन रेलवे आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान देश भर में 4,000 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर भी खास ध्यान दिया जाएगा.

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ने इसके लिए व्यापक बंदोबस्त की तैयारी पहले ही शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, इस साल दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के त्योहारी मौसम में देश भर में 4,000 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी, जबकि 55 अतिरिक्त रैकों की व्यवस्था की गई है.

मनोज सिन्हा ने कहा, 'इसी तरह रेलवे भीड़ वाले रूट्स पर नई गाड़ी चलाने के लिए कुछ अलोकप्रिय रेलगाड़ियों को बंद भी कर सकता है.' उन्होंने कहा कि 306 नियमित या संस्थागत ट्रेनों में 9,500 अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था भी की जा रही है. रेलवे के ये विशेष बंदोबस्त 30 अक्तूबर तक रहेंगे.

Advertisement
Advertisement