scorecardresearch
 

उड़ीसा में जिस जानलेवा तूफान से गिर रहे थे बिजली के खंभे और पेड़, उसी फानी पर रखा बच्ची का नाम

चक्रवाती तूफान फानी के कारण अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार सुबह चक्रवाती तूफान फानी 224 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरी के पास उड़ीसा तट पर पहुंचा. इस कारण आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने लगी. तेज हवाओं के कारण कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए.

Advertisement
X
बेबी फानी का फोटो (Image- ANI)
बेबी फानी का फोटो (Image- ANI)

चक्रवाती तूफान फानी के कारण अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार सुबह चक्रवाती तूफान फानी 224 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरी के पास उड़ीसा तट पर पहुंचा. इस कारण आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने लगी. तेज हवाओं के कारण कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए. फिलहाल तूफान कमजोर पड़ता नजर आ रहा है और यह बंगाल की ओर बढ़ रहा है. शाम तक इसके कोलकाता तट पहुंचने की संभावना है. लेकिन इस बीच उड़ीसा में एक नवजात बच्ची का नाम फानी रखा गया है. यह बच्ची शुक्रवार सुबह 11.03 बजे रेलवे अस्पताल में पैदा हुई. बच्ची की मां रेलवे कर्मचारी है. वह कोच रिपेयर वर्कशॉप में बतौर हेल्पर काम करती है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

बचाव टीमें मुस्तैद

Advertisement

फानी से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैदी से काम में जुटी हैं. केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, अंडमान, झारखंड में एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हैं. कई अन्य राज्यों में भी एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इलाकों में तुरंत मदद भेजी जा सके. नेवी ने भी अपनी ओर से इंतजाम किए हैं. फानी से उड़ीसा के 14 जिले प्रभावित होने का अनुमान है, जिसमें गंजम, गाजापटी, मयूरभंज, ढेंकानाल, कियोंझार, केंद्रपारा, बालासोर, जगतसिंहपुर, पुरी, नयागढ़, खुर्दा, भदरक, जाजपुर शामिल हैं.

कई ट्रेनें रद्द

फानी की वजह से रेलवे ने 4 मई तक चेन्नई-कोलकाता और भद्रक और विजयनगरम के बीच 223 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने 9 ट्रेनों का रास्ता बदला है और 4 ट्रेनों को कुछ वक्त के लिए रोककर रखा गया है. उड़ीसा में परादीप में इस चक्रवाती तूफान से प्रभावित लोगों को खाना बांटा गया. पुलिस ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की हिदायत दी थी. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी लोगों से घरों से अंदर ही रहने को कहा है. समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Advertisement

एम्स पीजी की परीक्षा रद्द

भुवनेश्वर में फानी की वजह से एम्स पीजी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. परीक्षा 5 मई को होनी थी. जैसे ही हालात सामान्य होंगे, छात्रों के लिए नई तारीख का ऐलान किया जाएगा. वहीं आंध्र प्रदेश में अब इस तूफान से कोई खतरा नहीं है. हालांकि 3 जिले भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं. श्रीकाकुलम में 20 मकान ढह गए हैं और कुछ को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
Advertisement