scorecardresearch
 

अरुणाचल के लिए रेल संपर्क व हवाई अड्डा शीघ्र: चिदंबरम

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश को जल्द ही रेल संपर्क से जोड़ा जाएगा और एक हवाई अड्डे की स्थापना की जाएगी. यह उसकी पर्यटन क्षमता का दोहन करने में मदद करेगा.

Advertisement
X

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश को जल्द ही रेल संपर्क से जोड़ा जाएगा और एक हवाई अड्डे की स्थापना की जाएगी. यह उसकी पर्यटन क्षमता का दोहन करने में मदद करेगा.

इटानगर से 35 किलोमीटर दूर पोमा आदर्श गांव में बांस प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन करने के बाद चिदंबरम ने एक कार्यक्रम में कहा कि दोनों परियोजनाओं पर काम जारी है और वनों से घिरे इस सीमावर्ती पहाड़ी राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाने के लिए दुनिया भर के लाखों पर्यटक इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में जितनी राशि निवेश की जाती है उतनी ही राशि का पर्यटन में निवेश किए जाने पर यह रोजगार के अनेक अवसरों का सृजन करता है. चिदंबरम ने कहा कि इस्पात या अन्य उद्योगों में निवेश किए जाने वाले प्रति करोड़ रुपये पर रोजगार के सिर्फ पांच अवसरों का सृजन होता है जबकि उतनी ही राशि का पर्यटन में निवेश किए जाने पर 100 से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन होता है.

Advertisement
Advertisement