मुंबई पुलिस ने देर रात दक्षिण मुंबई के व्हाइट हाउस बार में छापा मारकर 16 लड़कियों और बार के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. छापे के वक्त बार में 20 से 25 हाईप्रोफाइल कस्टमर मौजूद थे जिन्हें पुलिस ने बाद में छोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक पिछले काफी समय से उन्हें यहां गलत गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. जिसके चलते ये कार्यवाही की गई. पुलिस की माने तो बार पर छापे की कार्यवाही के दौरान बार के पुलिस की बार के स्टाफ से झड़प हुई. लेकिन पुलिस ने किसी तरह उनको काबू कर धरदबोचा.
पुलिस की मुताबिक बार के पास आर्केस्ट्रा का लाइसेंस नहीं था लेकिन यहां आर्केस्ट्रा बदस्तूर जारी था. पुलिस इस बार पहले कई बार छापे की कार्रवायी कर चुकी है.