scorecardresearch
 

चीन से तनातनी पर राजदीप और राहुल कंवल में दिलचस्प बहस

राहुल कंवल ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि पंडित नेहरू के समय एयरफोर्स को चीन सीमा पर इस्तेमाल नहीं किया गया था. जबकि इस बार हम अपने सारे हथियार वहां इस्तेमाल करने को तैयार हैं. चीन को यह साफ संदेश जाता है कि अगर हम बालाकोट में एयरफोर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वहां क्यों नहीं.

Advertisement
X
चीन से तनाव पर राजदीप सरदेसाई और राहुल कंवल में दिलचस्प बहस हुई.
चीन से तनाव पर राजदीप सरदेसाई और राहुल कंवल में दिलचस्प बहस हुई.

  • राहुल कंवल बोले- एलएसी पर एयरफोर्स की तैनाती चीन को साफ संदेश
  • राजदीप ने कहा कि चीनी सेना जहां आ पहुंची है वहां से पीछे नहीं हटी है

चीन सीमा पर भारतीय फौज की बढ़ती गतिविधियों को लेकर इंडिया टुडे के खास प्राइम टाइम शो न्यूज़ ट्रैक में दिलचस्प बहस देखने को मिली. एक तरफ न्यूज़ डायरेक्टर राहुल कंवल तो दूसरी तरफ मोर्चा संभाला वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने. राहुल कंवल का मानना था कि गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद मोदी सरकार ने चीन को कड़ा संदेश दिया है, जबकि राजदीप का कहना था कि विपक्ष का काम सवाल पूछना है और सरकार उसे अनसुना नहीं कर सकती.

राहुल कंवल ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि पंडित नेहरू के समय एयरफोर्स को चीन सीमा पर इस्तेमाल नहीं किया गया था, जबकि इस बार हम अपने सारे हथियार वहां इस्तेमाल करने को तैयार हैं. चीन को यह साफ संदेश जाता है कि अगर हम बालाकोट में एयरफोर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वहां क्यों नहीं.

Advertisement

दरअसल राहुल कंवल ने यह बात इसलिए कही क्योंकि लेह से जानकारी आई थी कि एयरफोर्स ने भी एलएसी के नजदीक अपनी क्षमता बढ़ा दी है. वहां ग्राउंड रिपोर्टिंग पर गए सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर गौरव सावंत ने बताया था कि एयरफोर्स ने यहां चिनूक और अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर तो तैनात किए ही हैं, साथ ही साथ सुखोई, मिराज और मिग जैसे लड़ाकू विमान भी तैनात किए गए हैं.

राहुल कंवल की बात पर टिप्पणी करते हुए राजदीप सरदेसाई ने कहा कि मेरा मानना थोड़ा अलग है. मुझे लगता है कि सीमा पर अपनी सेना को तैनात करना और चीन को सख्त संदेश भेजना इसका कोई मतलब नहीं होता. क्या चीनी सेना जहां आ पहुंची है, वहां से पीछे हटी, नहीं. डोकलाम में भी ऐसा ही हुआ था, चीनी सेना पीछे तो हटी लेकिन वहीं आसपास बनी रही. इस मामले में मेरे दो सवाल हैं कि वहां घुसपैठ हुई कैसे, क्या पीएम ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि गलवान में उस दिन क्या-क्या हुआ.

यह भी पढ़ें: चीन विवाद पर बोले PM मोदी- न कोई हमारी सीमा में घुसा, न ही पोस्ट किसी के कब्जे में है

इस बात का खंडन करते हुए राहुल कंवल ने कहा कि ऐसा नहीं है. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा है कि हमारी जमीन पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है. उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह दावा किया है.

Advertisement

राजदीप ने कहा कि दरअसल इस इलाके में विवाद होता रहता है. आप बिलकुल ठीक-ठीक नहीं कह सकते कि कौन सी जगह भारत की है और कौन सी जगह चीन की. पीएम मोदी ने कहा कि कोई हमारी जमीन पर नहीं आया. तो फिर पिछले 2 महीने से चीनी सेना के मूवमेंट की जो बातें आ रही थीं क्या वो सब की सब झूठी थीं. अब पीएम मोदी कह रहे हैं कि हमारी जमीन पर कोई घुसपैठ नहीं हुई. लेकिन विपक्ष खासकर कांग्रेस इस पर सवाल उठा रही है.

यह भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक में सोनिया गांधी ने सरकार पर दागे ये 7 सवाल

राहुल गांधी के सवालों को लेकर जब राहुल कंवल ने कहा कि सरकार और सेना को अपना काम करने दीजिए. तो राजदीप ने कहा कि सवाल तो पूछे ही जाएंगे. आप इससे दूर नहीं जा सकते.

Advertisement
Advertisement