scorecardresearch
 

एक महीने में दूसरी बार कर्नाटक जाएंगे राहुल, 24 फरवरी से 3 दिन का दौरा

सूत्रों के मुताबिक राहुल जनसभाएं करने के साथ नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के कर्नाटक दौरे की हाईलाइट उनका जामखंडी, बागलकोट में चिक्कापडासालगी बैराज पर जाना होगा.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल)
राहुल गांधी (फाइल)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 24 फरवरी से कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर रवाना होने वाले हैं. राहुल गांधी बेलगाम, विजयपुरा, बागलकोट, हुबली, धारवाड़ जिलों का दौरा करेंगे. इस इलाके को ‘कर्नाटक-मुंबई’ क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है. इस क्षेत्र को लिंगायत समुदाय का गढ़ माना जाता है.

सूत्रों के मुताबिक राहुल जनसभाएं करने के साथ नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के कर्नाटक दौरे की हाईलाइट उनका जामखंडी, बागलकोट में चिक्कापडासालगी बैराज पर जाना होगा. राहुल वहां किसानों और महिलाओं से मिलेंगे. करीब 20 वर्ष के इंतजार के बाद इस बैराज से पानी की आपूर्ति शुरू होगी. इस बैराज को कृष्णा नदी से पानी मिलता है.  

24 फरवरी को राहुल बेलगाम के अठानी से अपनी जनआशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे. वहां से वे बीजापुर के टिक्कोटा के लिए बढ़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक टिक्कोटा में महिलाओँ की रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि ये राज्य के इतिहास में महिलाओं की सबसे बड़ी रैली होगी. कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में राहुल पहले ही जोर दे चुके हैं कि पार्टी में हर स्तर पर महिलाओं की नुमाइंदगी बढ़ाई जाएगी.

Advertisement

जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान राहुल खास तौर पर तैयार एक बस में सवार रहेंगे. बीजापुर में वे प्रवास करेंगे. राहुल 26 फरवरी को हुबली में रैली को सबोधित करने के साथ सौनदात्ती क्षेत्र में भी जाएंगे.

Advertisement
Advertisement