उपाध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को राहुल गांधी अपने प्रदेश अध्यक्षों की पाठशाला लगाई. इसे 2014 की तैयारी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
पिछले महीने जयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में पार्टी द्वारा उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद राहुल गांधी का पार्टी के नेताओं के साथ इस तरह का यह दूसरा संवाद है. इससे पहले राहुल ने पार्टी के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों और आगे के राह के बारे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ खुल कर चर्चा की थी.
प्रदेश के नेताओं के साथ राहुल गांधी की आज से शुरू इस दो दिवसीय बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक दल के नेता हिस्सा ले रहे हैं. यह बैठक इस लिए भी महत्वपूर्ण है कि इस साल तकरीबन नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इनमें से पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान, दिल्ली और कर्नाटक में कांग्रेस का सीधा मुकाबला भाजपा से है.
शुक्रवार की बैठक में दिल्ली, हरियाण, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे हैं.