scorecardresearch
 

38 साल पहले जहां रैली कर इंदिरा ने की थी सत्ता में वापसी, उसी मैदान पर आज राहुल की रैली

तेलंगाना में जल्दी विधानसभा चुनावों की भनक को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने तेंलगाना का दौरा किया था.

Advertisement
X
तेंलगाना में रैली करेंगे राहुल
तेंलगाना में रैली करेंगे राहुल

तेलंगाना में जल्दी विधानसभा चुनावों की भनक को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने तेंलगाना का दौरा किया था. अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुरुवार को राज्य में होंगे. राहुल यहां पर तेंलगाना प्रजा गर्जना नामक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस जनसभा में राहुल के निशाने पर राज्य सरकार और केंद्र की मोदी सरकार होगी. राहुल गांधी बेगमपट एयरपोर्ट पर पहुंच कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति का माल्यार्पण करेंगे.

इंदिरा की हुई थी सत्ता में वापसी
राहुल गांधी जिस मैदान में रैली को संबोधित करेंगे, उस मैदान का इतिहास काफी खास है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1979 में यहां एक रैली को संबोधित किया था, जिसके बाद 1980 में उन्हें काफी बड़ी जीत मिली थी और सत्ता में वापसी हुई थी.

Advertisement
Advertisement