कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर जमकर निशाना साधा. सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया कि मोदी सरकार के काल में हर महीने बेरोजगारी दर बढ़ रही है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट कर बताया कि मोदी सरकार में हर महीने बेरोजगारी दर बढ़ रही है. सितंबर के महीने में जो बेरोजगारी दर 7.16 फीसदी थी, अक्टूबर में बढ़कर 8.5 फीसदी हो गई है. राहुल गांधी ने लिखा, 'प्रत्येक गुजरते महीने के साथ मोदी मीनार लुभावनी गति से ऊपर की ओर बढ़ रहा है, यह स्मारक अक्षमता को समर्पित है.'
With each passing month the Modi Minar races upwards at a breathtaking pace; a monument dedicated to incompetence.
#ModiMandiAurMusibat pic.twitter.com/87oD7zcecD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 6, 2019
चंगा-सी बोलने से कुछ नहीं होताः प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने बुधवार सुबह बेरोजगारी के मसले पर ट्वीट किया और लिखा कि सिर्फ विदेश में चंगा-सी बोलने से कुछ नहीं होता है. चंगा सी बोलने वाले एकदम चुप क्यों? प्रियंका ने इंफोसिस में हो रही छंटनी की खबर को आधार बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विदेश में जाकर सब चंगा सी कहने से सब ठीक तो नहीं हो जाएगा. कहीं से भी रोजगार बढ़ने, नए रोजगार पैदा होने की खबर नहीं आ रही. नामी गिरामी कम्पनियों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. चंगा सी बोलने वाले हैं एकदम चुप सी. क्यों?’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले अमेरिका दौरे में डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में एक सभा को संबोधित किया था, तब पीएम मोदी ने वहां कहा था कि भारत में सब चंगा सी!