कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राज्य की बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर भ्रष्टाचार, केंद्रीय धनराशि के गलत इस्तेमाल और खनिज संपन्न राज्य में खनन माफिया से साठगांठ रखने का आरोप लगाया.
कांग्रेस को भ्रष्ट करार देने के लिए पटनायक पर करारा पलटवार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में सिलसिलेवार घोटालों के लिए बीजद जिम्मेदार है. कटक जिले के सालीपुर के पास भाटापाड़ा गांव में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'कल्याणकारी योजनाओं के लिए ओडिशा को दी गई धनराशि लाभार्थियों तक नहीं पहुंचती है. ज्यादातर धनराशि आधे रास्ते में ही गायब हो जाती है.'
राज्य में हो रही खनिज की लूट
राहुल ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर लौह अयस्क और मैंगनीज की लूट हो रही है. खनन में हो रही इस लूट से कुछ लोगों को फायदा हो रहा है जबकि बाकी लोग परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं. गौरतलब है कि नवीन पटनायक ने पिछले साल 26 दिसंबर को बीजद के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस को भ्रष्ट और भाजपा को सांप्रदायिक करार दिया था.
अब भी पड़े हुए हैं 5 हजार करोड़ रुपये
केंद्र की अनदेखी के बीजद के आरोप के जवाब में राहुल ने दावा किया कि केंद्र की यूपीए सरकार ने राज्य के विकास के लिए अधिकतम धनराशि मुहैया कराई है. उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया है कि 5,000 करोड़ रुपये अभी भी पड़े हुए हैं, जिसे खर्च नहीं किया गया है.'
ओडिशा का तीव्र विकास निश्चित करने के लिए बीजद सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करते हुए राहुल ने कहा कि प्रदेश में करीब 3,500 किसानों ने खुदकुशी की है और 10 लाख से ज्यादा नौजवानों को रोजगार नहीं मिल सका है. रंगराजन समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि ओडिशा देश के अविकसित राज्यों की सूची में शीर्ष पर है, जबकि यहां खनिजों का भंडार है और लंबी तटरेखा है.
कमजोर वर्गों के अधिकारों की लड़ाई
राज्य में वाम चरमपंथ का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि राज्य के 30 जिलों में से 22 नक्सलवाद से प्रभावित हैं और विकास की कमी की वजह से ऐसे हालात पैदा हुए हैं. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आदिवासियों, दलितों और अन्य कमजोर वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ें. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने खुद डोंगरिया कोंढ जनजाति के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है और कालाहांडी-रायगढ़ जिले में नियामगिरि की पहाडि़यों को बचाया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस के लिए मतदान करके और बीजद को सत्ता से बाहर करके लोगों को उनका हक मिलेगा.
रोड शो का आयोजन
इससे पहले, राहुल ने ओडिशा में अपना पहला रोड शो भी आयोजित किया. इसके तहत उन्होंने भुवनेश्वर से 50 किलोमीटर की यात्रा की. राहुल दो दिवसीय ओडिशा यात्रा हैं.