बीजेपी के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सीआईआई में दिए गए भाषण को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पुरानी बातें ही कहीं और अपने इस भाषण से देश को निराश किया.
शहनवाज हुसैन ने कहा, 'राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर बात की लेकिन इसका समाधान नहीं बताया. उन्होंने ये नहीं बताया कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी इतनी क्यों बढ़ गई है.'
राहुल गांधी के गांव प्रधानों को और पॉवर देने की बात पर शहनवाज बोले, 'राहुल जी गांव प्रधानों को पावर देने की बात कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री की पावर के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा.'
शहनवाज के मुताबिक, 'राहुल जी पहले भी कह चुके हैं उनकी पार्टी वो सबको साथ लेकर चलेगी और सबको विश्वास में लेकर चलेगी. वो विपक्ष का विश्वास जीत नहीं सके बाकी क्या कहा जाए.'
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार देश के उद्योगपतियों को संबोधित किया. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के दिल्ली में चल रहे वार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन राहुल ने अपना भाषण दिया. इस भाषण में राहुल ने कहा कि समस्या नौकरी की नहीं बल्कि अच्छी ट्रेनिंग मिलने की है.