scorecardresearch
 

आदर्श ग्राम योजना पर राहुल गांधी का हमला, फंड कहां से आएगा?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी आदर्श ग्राम योजना पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने सीधे-सीधे सवाल उठाया कि इस योजना के लिए फंड कहां से आएगा.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी आदर्श ग्राम योजना पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने सीधे-सीधे सवाल उठाया कि इस योजना के लिए फंड कहां से आएगा.

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल ने कहा कि सिर्फ चुनिंदा गांवों का विकास क्यों? सभी गांवों का एक साथ विकास क्यों नहीं हो?

जब रिपोर्टरों ने राहुल गांधी से इस योजना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'आइडिया सही है. मगर दो बातें समझ नहीं आ रही. एक कि मेरा काम सबके विकास का है, सिर्फ एक गांव का नहीं. दूसरा जो स्कीम चालू की है, उसके लिए कोई पैसा नहीं दिया है. पहली बार सुना है कि स्कीम तो शुरू कर दी पर इसे लागू करने के लिए पैसा ही नहीं दिया.'

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आदर्श ग्राम योजना के तहत जगदीशपुर को गोद लिया है.

वैसे अमेठी से पहले राहुल गांधी रायबरेली गए थे. वहां कार्यकर्ताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष के स्वागत में नारेबाजी की. लेकिन एक ऐसी मांग भी रखी, जिसने कांग्रेस के सामने नया सवाल खड़ा कर दिया. कई कार्यकर्ताओं का कहना था कि अमित शाह को टक्कर बस प्रियंका ही दे सकती हैं. कार्यकर्ताओं के इस सवाल के जवाब में राहुल हंसते हुए बस सिर हिला रहे थे.

Advertisement
Advertisement