संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण पर धन्यवाद चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार, कांग्रेस, लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद पर जुबानी हमले किए. इसके बाद जवाब देने की बारी कांग्रेस की थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में मोदी के राज्यसभा भाषण पर अपनी बात रखी.
उन्होंने ट्वीट किया, 'बहुत लम्बी थी साहेब की बात, सदन में दिन को बता दिया रात. अपनी नाकामियों पर डाले पर्दे, अफसोस भाषण से गायब थे देश के मुद्दे. प्रधानमंत्रीजी चुप्पी कब तोड़ेंगे, राफेल डील पर आखिर कब बोलेंगे?' इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जवाब दो हैशटैग भी इस्तेमाल किया.
इससे पहले यूपीए चेयरपर्सन सोनिया ने मोदी के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मोदी के भाषण को खास तवज्जो न देते हुए पत्रकारों से कहा, 'भाषण में कुछ भी नया नहीं था, न किसानों की समस्याओं की बात, न ही रोजगार की बात.'बहुत लम्बी थी साहेब की बात
सदन में दिन को बता दिया रात
अपनी नाकामियों पर डाले पर्दे
अफसोस भाषण से गायब थे देश के मुद्दे
प्रधानमंत्रीजी चुप्पी कब तोड़ेंगे
Advertisementराफेल डील पर आखिर कब बोलेंगे?#PradhanMantriJawabDo
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 7, 2018
इसके बाद संसद के मीडिया स्टैंड में पहुंचते समय राहुल ने पत्रकारों से कहा, 'मैंने मोदी जी के पूरे भाषण को ध्यान से सुना.' इसके बाद राहुल ने कैमरे पर मोदी पर पलटवार किया। राहुल ने कहा, 'मोदी जी लोकसभा में चुनावी भाषण दे रहे थे, वह कांग्रेस पर हमला बोल सकते हैं, लेकिन यह सही जगह नहीं हैं. वह भूल जाते हैं कि अब वो विपक्ष के नेता नहीं हैं, देश के पीएम हैं, उनका काम सवाल करना नहीं, देश और जनता के सवालों के जवाब दें.'
इसके बाद राहुल ने पीएम से तीन सवालों के जवाब मांगे.
1. किसानों के भविष्य का क्या होगा? जो वादा किया वो पूरा क्यों नहीं हुआ?
2. नौजवानों को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने के वादे का क्या हुआ?
3. भ्रष्टाचार पर आक्रमक होने की बात करते थे, अब राफेल डील में हुए घपले पर चुप क्यों? घपलेबाजों को क्यों बचाने में जुटे हैं?
इसके बाद, कांग्रेस के लोकसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल के सवालों को दोहराते 28 जनवरी को याद करते हुए तंज कसा. दरअसल, 28 जनवरी को संसद भवन की लाइब्रेरी में मोदी और खड़गे की बेहतर माहौल में बातचीत की तस्वीरें सामने आईं थी, उसी को याद करते हुए खड़गे ने कहा, 'शायद आज पीएम का मूड खराब होगा या किसी बात पर मुझसे नाराज होंगे.'
पीएम के भाषण के दौरान लोकसभा में कांग्रेसी सांसद लगातार नारेबाजी करते रहे. ऐसे में माहौल बता रहा है कि, 2019 का बिगुल काफी पहले ही बज चुका है.
कांग्रेसी ,सांसद शशि थरूर ने कहा, पीएम ओजस्वी वक्ता हो सकते हैं, पर उनके भाषण में अर्धसत्य ही देखने को मिलता है.PM might be a terrific orator but this speech is a farrago of misrepresentations and half truth : Shashi Tharoor on PM's Lok Sabha speech pic.twitter.com/c3hsX3hdzv
— ANI (@ANI) February 7, 2018