कांग्रेस पार्टी के नए नवेले अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को डिनर पर बुलाया. राहुल ने पार्टी नेताओं समेत यूपीए के घटक दलों को इस डिनर में आमंत्रित किया. गुलाम नबी आजाद, राजीव शुक्ला समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे.
#Delhi: Congress leaders arrive to attend a dinner hosted by the party. Congress president Rahul Gandhi has invited Party MPs, Office bearers, PCC leaders and Congress Legislative Party leaders pic.twitter.com/kyWmK0PMRh
— ANI (@ANI) December 17, 2017
डिनर पार्टी का आयोजन दिल्ली के होटल अशोका में किया गया. इस पार्टी का आयोजन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सम्मान में किया गया. कांग्रेस ने सोनिया गांधी के सम्मान में दिए डिनर पार्टी के बहाने विपक्ष पर भी साधा.
कांग्रेस ने डिनर पार्टी में कांग्रेस ने विपक्षी सहयोगी दलों को भी आमंत्रित किया है. आरजेडी से जेपी यादव और मीसा भारती, सीपीआई से डी राजा, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल, आरएलडी से अजित सिंह, सीपीएम से सीताराम येचुरी, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन पहुंचे.
मालूम हो कि शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट लिया था.
शनिवार को उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में औपचारिक तौर पर पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के बीच संवाद का माध्यम का बनें.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'मैं चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी भारत के लोगों, हमारे महान देश के सभी कोनों, सभी धर्मों, सभी जातियों, सभी उम्र और लिंग के बीच संवाद के लिए एक माध्यम बनें. उन्होंने कहा कि प्यार और स्नेह के नेतृत्व में हमारी बातचीत हो.'वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं
कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के विजन पर अपनी बात रखी. उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि वो आग लगाते हैं. हम बुझाते हैं. वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्यारा कार्यकर्ता इस आग को बुझाने के लिए अहम काम कर सकता है. विरोधियों का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि 'वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं. वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं. कांग्रेस की विचारधारा हमेशा जोड़ने की बात करती है.'