शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत में घायल हुए एक जवान के पिता अपनी बात कर रहे हैं. घायल जवान के पिता ने बताया था कि उनकी बेटे से बात हुई है, जिसने बताया कि उनके पास कुछ हथियार नहीं था.
It’s sad to see senior GOI ministers reduced to lying in order to protect the PM.
Don’t insult our martyrs with your lies.#BJPBetraysOurJawans pic.twitter.com/uwrmj1oxq1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2020
अब राहुल गांधी ने फिर आरोप लगाया कि दुख की बात है कि भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री अब प्रधानमंत्री को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं. अपने झूठ से देश के शहीद जवानों को अपमानित मत कीजिए.
LAC पर हालात तनावपूर्ण, 10 जवानों की रिहाई के बाद खुल सकता है बातचीत का रास्ता
राहुल गांधी ने जिस वीडियो को ट्वीट किया है, उसमें घायल जवान के पिता बलवंत सिंह के मुताबिक, उनके बेटे ने उन्हें बताया कि जब वो लोग बॉर्डर पर गए थे, तो 300-400 लोग थे लेकिन चीनी 2000-3000 के करीब थे. वो अचानक रॉड और डंडे लेकर आए हमें पता नहीं लगा, बल्कि हम लोग खाली हाथ थे. इस दौरान चीनी सैनिकों से हाथापाई हुई और झगड़ा हुआ तो हम बचकर आए.
56 इंच का कलेजा उस माता-पिता का होता है, जो अपने बेटे को सरहद पर देश की रक्षा के लिए भेजते हैं। जिनके लिए देश से ऊपर कुछ नहीं होता।#BJPBetraysOurJawans pic.twitter.com/gc2djmoaes
— Congress (@INCIndia) June 19, 2020
जवानों की शहादत पर राहुल गांधी ने चीन को ललकारा, पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल
इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि हमारे सैनिक खाली हाथ बॉर्डर पर गए थे, इसलिए चीन ने धोखे से उन्हें मार दिया. लेकिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जवाब में कहा था कि सैनिकों के पास हमेशा हथियार होते हैं और उस दिन भी थे.
विदेश मंत्री ने कहा था कि समझौते के तहत भारतीय सैनिक गोली नहीं चला सकते थे. लेकिन अब राहुल गांधी ने एक बार फिर मसले को उठा दिया है.