बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रणनीति बनाई है. प्लान बनाया है पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने और इस पर अमल करेंगे पार्टी के सभी प्रवक्ता. राहुल गांधी ने निर्देश दिया है कि कांग्रेस प्रवक्ता गुजरात के मुख्यमंत्री के सभी झूठ को एक्सपोज करें. हालांकि निजी हमले से बचें. इससे पार्टी को ही नुकसान होता है.
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने रणनीति बनाई है कि पार्टी के पांच मुख्य प्रवक्ता हर राज्य में जाएंगे और मोदी के विकास के दावों की पोल खोलेंगे. पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक और गुलाम नबी आजाद देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर मोदी के दावों की सच्चाई जनता के सामने रखेंगे. इसके साथ ही वे कांग्रेसनीत यूपीए सरकार की उपलब्धियों का भी बखान बढ़-चढ़कर करेंगे.
दरअसल, आज राहुल गांधी ने पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई थी. हालांकि इस मीटिंग के एजेंडे को लेकर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया पर सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी रणनीति और दुरुस्त करना चाहती है. ऐसे में कमान राहुल गांधी ने खुद संभाल ली है.
गौरतलब है कि 17 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपने भाषण में राहुल ने कहा था कि हम एक मामले में अपने विरोधियों से पिछड़ जाते हैं वो है मार्केटिंग. हमने अच्छा काम किया है तो इसके बारे में जनता को भी बताना होगा. मीडिया के सामने अपना पक्ष बढ़-चढ़कर रखना होगा.
आज की मीटिंग में राहुल गांधी ने पार्टी प्रवक्ताओं को नरेंद्र मोदी पर निजी हमले से बचने की नसीहत भी दी. उन्होंने मणिशंकर अय्यर के चाय बेचने वाले बयान का उदाहरण देते हुए कहा कि इसकी वजह से पूरा फोकस ही बदल गया था. इसलिए ऐसे बयान नहीं देने चाहिए और इस तरह की बयानबाजी करने वालों को हर हाल में रोका जाए.