scorecardresearch
 

मोदी-शाह को सत्ता गंवाने का डर, क्योंकि शुरू हो जाएगी जांच: राहुल

लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ आए पहले अविश्वास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि दोनों मोदी और शाह को सत्ता से बाहर जाने का डर है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ आए पहले अविश्वास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि दोनों मोदी और शाह को सत्ता से बाहर जाने का डर है. बीजेपी के ये दोनों नेता पूरी ताकत लगाकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि सत्ता से बाहर होते ही उनके खिलाफ जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

इससे पहले राहुल ने मोदी सरकार और तीखे हमले करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 2.50 लाख करोड़ रुपये अमीरों का माफ किया, लेकिन किसानों के कर्जमाफी को नकार दिया. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के एमएसपी का फैसले भी एक जुमला है. एमएसपी में पीएम ने पूरे देश में किसानों को दस हजार करोड़ रुपये का फायदा दिया है. वहीं, कर्नाटक की सरकार ने सिर्फ एक प्रदेश में ही 34 हजार करोड़ रुपये का फायदा दिया.

Advertisement

विदेशों में लोगों का मानना है कि हिंदुस्तान पहली बार इतिहास में अपनी महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है. देश में गैंगरेप होता है, महिलाओं पर अत्याचार होता है,

चीन के राष्ट्रपति के साथ गुजरात में नदी के किनारे झूला झूल रहे थे. उसी समय चीन के एक हजार सैनिक सरहद पार कर लेते हैं. और जब राष्ट्रपति चीन पहुंचे तो डोकलाम की स्थिति खड़ी कर दी जाती है. कुछ दिनों के बाद पीएम मोदी बिना किसी एजेंडा के चीन जाते हैं और कहते हैं कि बिना एजेंडा बात करेंगे और डोकलाम का मुद्दा नहीं उठाएंगे.

पूरी दुनिया में पेट्रोल के दाम नीचे गिर रहे हैं और भारत में ऊपर क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी अपने दोस्तों की जेब में पैसा डालने का काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि देश की रक्षा मंत्री संसद में बैठी हैं. उन्होंने कहा था कि वह जेट खरीदने में खर्च हुए पैसों का पूरा ब्यौरा देंगी. लेकिन बाद में कहती हैं वह खर्च का खुलासा नहीं कर सकतीं क्योंकि भारत सरकार का फ्रांस की सरकार के साथ गोपनियता का समझौता हुआ है. राहुल गांधी ने दावा किया कि फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ हुई उनकी मुलाकात में राष्ट्रपति ने ऐसी किसी डील की बात को नकार दिया था.

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जुमलों से नुकसान देश के किसानों, दलितों, जनजातियों और महिलाओं को पहुंचा है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के जुमले का पहला हमला था कि देश में प्रत्येक आदमी के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा किए जाएंगे. वहीं राहुल के मुताबिक, दूसरा हमला देश में युवाओं को प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा था जिससे लोगों को नुकसान पहुंचा.

Advertisement
Advertisement