राफेल लड़ाकू विमान बुधवार को भारत पहुंच रहे हैं. फ्रांस से मिली पांच विमानों की पहली खेप UAE के रास्ते अंबाला एयरबेस पर पहुंचेंगी. अंबाला में विमानों के स्वागत के लिए खास तैयारी है, साथ ही वायुसेना की ताकत बढ़ने से देश का जोश भी बढ़ा है. इस बीच जो भारतीय वायुसेना के पायलट इन विमानों को भारत ला रहे हैं, उनके घर और गांव में गर्व का माहौल है.
विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी राफेल को अंबाला लाएंगे. उनका परिवार जयपुर में रहता है, जहां वो बड़े हुए और अपनी पढ़ाई पूरी की. लेकिन उनके पैतृक गांव हरदोई में भी खुशी का माहौल है और हर कोई उनपर गर्व कर रहा है. यहां रहने वाले रिश्तेदारों ने अभिषेक की तारीफ की और गर्व जताया.
भारत आ रहा राफेल, जानें- दुश्मनों पर वार-पलटवार के लिए कब तक होगा तैयार?
इनके अलावा राफेल विमान को लेकर फ्रांस और भारत के बीच डील करवाने, वक्त पर इन विमानों की डिलीवरी कराने में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एयर कॉमोडोर हिलाल अहमद की भी जमकर तारीफ हो रही है. वो फ्रांस में भारतीय वायुसेना से अटैच हैं, डील करवाने में उनका काफी अहम योगदान रहा.
गौरतलब है कि बुधवार को दोपहर दो बजे अंबाला में राफेल विमान उतरेंगे. फ्रांस से इन विमानों ने मंगलवार को उड़ान भरी थी, जिसके बाद UAE में ये कुछ वक्त के लिए रुके. बुधवार सुबह वहां से उड़ान भरी गई, जिसके बाद ये भारत के लिए रवाना हुए हैं.
'ओमनीरोल एयरक्राफ्ट है राफेल, एक ही उड़ान में पूरा कर सकता है कई मिशन'
बुधवार को अंबाला में बारिश की आशंका है और सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, ऐसे में राजस्थान के जोधपुर में भी तैयारी की गई है. इस ऐतिहासिक मौके पर वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया भी अंबाला में मौजूद रहेंगे. हालांकि, ये वायुसेना में फाइनल इंडक्शन नहीं होगा, क्योंकि वो प्रक्रिया अगस्त के आखिर में की जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बतौर मेहमान उपस्थित रह सकते हैं.