scorecardresearch
 

यूट्यूब, ट्विटर के बाद महारानी एलिजाबेथ अब फ्लिकर पर

वीडियो शेयरिंग साइट ‘यू ट्यूब’ और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के बाद ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अब ‘फ्लिकर’ पर भी अपने हाथ आजमाए हैं. उन्होंने इस फोटो शेयरिंग साइट पर अपने दोस्तों के साथ शाही घराने की 600 से ज्यादा तस्वीरें साझा की हैं.

Advertisement
X

वीडियो शेयरिंग साइट ‘यू ट्यूब’ और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के बाद ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अब ‘फ्लिकर’ पर भी अपने हाथ आजमाए हैं. उन्होंने इस फोटो शेयरिंग साइट पर अपने दोस्तों के साथ शाही घराने की 600 से ज्यादा तस्वीरें साझा की हैं.

ब्रिटिश अखबार ‘टेलीग्राफ’ के मुताबिक, आज ही शुरू किए गए ‘फ्लिकर’ अकाउंट पर 84 साल की महारानी एलिजाबेथ, दि ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग, दि प्रिंस ऑफ वेल्स, दि डचेस ऑफ कॉर्नवॉल, प्रिंस विलियम, प्रिंस हैरी और सदियों पुराने शाही घराने के सदस्य रहे लोगों की कुछ दुर्लभ तस्वीरें डाली गयी हैं.

शाही घराने की इन दुर्लभ तस्वीरों से गुजरे जमाने की ब्रिटिश फोटोग्राफी का पता चलता है. जिन तस्वीरों को महारानी विक्टोरिया और प्रिंस एल्बर्ट ने 19वीं सदी के उत्तरार्ध में अपने कैमरे में कैद किया था, उन्हें भी इस साइट पर डाला गया है.

Advertisement

नया ‘फ्लिकर’ अकाउंट बकिंघम पैलेस, क्लेरेंस हाउस और सेंट जेम्स पैलेस की ओर से मिलकर शुरू किया गया है.

Advertisement
Advertisement