scorecardresearch
 

विरोध की आग में धधका पंजाब, कई शहरों में कर्फ्यू

जालंधर में ट्रेन पर हुए हमले के बाद प्रशासन ने शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'आज तक' की टीम पर भी हमला किया.

Advertisement
X
जालंधर में आर्मी
जालंधर में आर्मी

शहर में कल हिंसा भड़कने तथा प्रदर्शनकारियों द्वारा रेल यातायात और सड़क यातायात अवरूद्ध किए जाने के बाद आज जालंधर तथा आसपास के इलाकों में सेना तैनात कर दी गई और अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया. यह हिंसा आस्ट्रिया की राजधानी विएना में डेरा समुदाय के नेताओं पर हमले के बाद भड़की थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'आज तक' की टीम पर भी हमला किया और उसके कैमरे को नुकसान पहुंचाया.

पुलिस उपायुक्त ए एस पन्नू ने बताया कि हिंसा पर नियंत्रण के लिए पूरे जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है. सेना की पांच टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं. प्रत्येक टुकड़ी में 75 जवान हैं.

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और हिंसा की मकसूदा पुलिस थाने पर हमला किया और अंदर खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी. कई स्थानों पर पथराव भी किया गया.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विरोध की आग जालंधर, होशियारपुर, फागवाड़ा पंजाब एवं हरियाणा के कई जगहों पर फैल गई है. पुलिस ने यहां से करीब 30 किमी दूर लांबरा गांव में पथराव कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोलियां चलाईं. पुलिस ने बताया कि हिंसा की खबरें नूरमहल, नाकोदर और अन्य स्थानों से मिलीं हैं. फिल्लौर में प्रदर्शनकारियों ने एक उपसंभागीय मजिस्ट्रेट तथा पुलिस उपाधीक्षक का घेराव कर लिया.

पुलिस ने बताया कि जालंधर-अमृतसर रेलमार्ग पर प्रदर्शनकारी पटरियों पर बैठ गए जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. कई स्थानों पर सड़क यातायात अवरूद्ध किया गया. विएना में संत रामानंद को मार डाले जाने की खबरों के बाद शहर में तनाव फैला है.

Advertisement
Advertisement