पंजाब की नाभा जेल से फरार खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के मुखिया हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर मिंटू को गिरफ्तार किया है. दिल्ली की एक अदालत में उसे पेश किया गया जहां से उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पंजाब की नाभा जेल पर रविवार सुबह हथियार बंद हमलावरों में शामिल परमिंदर सिंह की उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तारी के बाद खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के मुखिया हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकी मिंटू को सोमवार सुबह दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.
बता दें, रविवार शाम यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने कैदियों को जेल से भगाने के आरोपी परमिंदर सिंह के शामली जिले के कैराना से गिरफ्तारी की पुष्टि की थी. पुलिस के मुताबिक परमिंदर सिंह को शामली से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह गाड़ी बदलकर भागने की फिराक में था. दलजीत चौधरी ने बताया कि परमिंदर सिंह से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने परमिंदर के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.
दलजीत चौधरी ने आगे कहा, अन्य फरार आतंकवादियों और गैंगस्टर्स सहित हमलावरों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया गया है. पंजाब और पड़ोसी राज्य हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. गौरतलब है कि रविवार सुबह तकरीबन 8:30 बजे नाभा जेल में अचानक 10 हथियारबंद बदमाश सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए जेल में घुसे थे. सभी बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. जेल में दाखिल होते ही बदमाशों ने करीब 100 राउंड फायरिंग की.
फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करते हुए बदमाश जेल में बंद खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के मुखिया हरमिंदर सिंह मिंटू समेत 6 कैदियों को छुड़ाकर वहां से फरार हो गए. जिसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. वहीं पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कैदियों के इस तरह से फरार होने की घटना को जेल प्रशासन की बड़ी चूक मानते हुए डीजीपी(जेल) संजीव गुप्ता को निलंबित कर दिया था. साथ ही नाभा जेल अधीक्षक और उप-अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया था.