दोस्ती में दरार की खबरों के बीच आज अमिताभ बच्चन और अमर सिंह एक साथ दिखाई दिए. वे दोनो पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज के एक कार्यक्रम में पहुंचे हैं.
दो दिन पहले अमर सिंह ने एक रैली में अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं थी जिससे लगने लगा था कि दोनो की दोस्ती में दरार पड़ गई है. इन खबरों के आने के बाद आज पहली बार दोनो साथ दिखे हैं. इससे पहले अमिताभ ने ब्लॉग में अमर सिंह के साथ डिनर करने का जिक्र भी किया था.
अमिताभ बच्चन नाराज है एक निजी न्यूज़ चैनेल से. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुणे में उन्होंने जो कविता पाठ किया था उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया और उसका गलत मतलब निकाल कर दर्शकों के सामने परोस दिया गया.
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि 'जैसा कि अब बेरोक आदत बन चुकी है, एक न्यूज चैनेल ने पुणे के साहित्य सम्मेलन में मेरी पढ़ी कविताओं का मज़ाक बना दिया. कविता के टुकड़ों को गलत तरीके से तोड़ मरोड़ कर एक बेवकूफी भरी कहानी बना दी गई. मैं उस शाम की गई बातें और कविता का सही अर्थ समझाना चाहूंगा. ताकि पता चले कि उनलोगों से गलती हुई है जो इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कंटेट पर नियंत्रण रखते हैं.