जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए. शहादत देने वाले जवानों के घरों में मातम पसरा है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस हमले ने दर्द की कई कहानियां छोड़ी हैं. किसी बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है तो किसी मां-बाप ने अपने बुढ़ापे के सहारे को खो दिया है. ऐसे ही दर्द की कहानियां हम आपको बताने जा रहे हैं.
इस हमले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के सीआरपीएफ के जवान अवधेश यादव शहीद हो गए. अवधेश 2006 में सीआरपीएफ की 145 वीं बटालियन में भर्ती हुए थे. वह मंगलवार को ही घर से ड्यूटी पर वापस गए थे. शुक्रवार सुबह पिता हरिकेश यादव को फोन पर सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. आस-पास के लोग उनके घर पर जुटने लगे.
लोगों में शहीद के लिए गम के साथ ही आतंकियों के प्रति आक्रोश भी दिखा. ग्रामीण पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से आतंकियों के खिलाफ खुल कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
अवधेश चार भाई बहनों में सबसे बड़े थे. उनकी दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा भाई ब्रजेश यादव अभी पढ़ाई कर रहा है. मां मालती देवी कैंसर से पीड़ित हैं. तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनका तीन साल का एक बेटा है.
माता-पिता को बेटे की शहादत पर गर्व
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान विजय सोरेंग के माता-पिता देश भक्ति के भाव से ओतप्रोत हैं और वह अपने शहीद बेटे की शहादत पर गौरवान्वित हैं. वे सरकार से कोई अनुकंपा राशि या सहयोग नहीं चाहते हैं उल्टे वह सिर्फ सरकार से बदले की कठोर कार्रवाई की अपेक्षा रखते हैं. सोरेंग गुमला के बसिया ब्लाक के फरसामा गांव के रहने वाले थे.
विजय सोरेंग के सेवानिवृत्त पिता बिरीश सोरेंग एवं माता ने बताया कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके बेटे ने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी. उन्होंने कहा कि कल देर रात वरिष्ठ पुलिस एवं प्राशासनिक अधिकारियों ने गांव पर आकर उन्हें यह दुखद समाचार दिया और ढांढस बंधाया.
बेटी ने खोया पिता
हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 कर्मियों में से एक तिलक राज के परिवार में कुछ समय पहले ही किलकारी गूंजी थी लेकिन कल की घटना ने पूरे परिवार को हिला दिया है.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जावील के रहनेवाले तिलक राज गुरुवार को हुए हमले से तीन दिन पहले ही अपने घर से निकले थे. पिछले महीने ही उनके बेटे का जन्म हुआ है.
राज के परिवार में उनका एक और बेटा है जो अभी तीन साल का है. इसके अलावा उनके परिवार में उनके माता-पिता और बड़े भाई हैं. उनके माता-पिता रामा राम और बिमला देवी ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है जिसने देश के लिए शहादत दे दी.