scorecardresearch
 

जम्मू में देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

जम्मू के पाटोली मांगोतराईं इलाके के एक घर से कथित तौर पर देह व्यापार गिरोह चलाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement
X

जम्मू के पाटोली मांगोतराईं इलाके के एक घर से कथित तौर पर देह व्यापार गिरोह चलाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं.

पुलिस ने आज कहा कि एक दल ने कल एक गुप्त सूचना पर घर पर छापा मारा और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक भी है.

पुलिस के मुताबिक गिरोह को रजनी देवी नामक महिला चला रही थी जिसने अपने घर को समेकित बाल विकास योजना :आईसीडीएस: का दफ्तर बता रखा था.

पुलिस ने कहा कि छापे के दौरान कुछ शराब की बोतलें भी मिली हैं. पुलिस चौकी सरवाल में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement