सीबीआई ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की बेटी की शाही शादी को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वड़ोदरा में अस्थाना की बेटी की शादी में जिन जिन लोगों ने काम किया था, उन सभी से सीबीआई ने पूछताछ की है. बता दें कि घूसखोरी के मामले में एफआईआर के बाद अब सीबीआई ने अस्थाना पर फर्जीवाड़े और जबरन वसूली का मामला भी दर्ज किया है.
रिश्वत के आरोपों के बाद सीबीआई के अधिकारी वड़ोदरा पहुंचे थे. इन अधिकारियों ने अस्थाना की बेटी की शादी को लेकर कई लोगों से पूछताछ की है. अस्थाना की बेटी की शादी वड़ोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में शाही अंदाज में संपन्न हुई थी. यह शादी इतनी ग्रैंड तरीके से की गई थी कि मानो किसी राजकुमारी की शादी हो रही हो. लक्ष्मी विलास पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
सीबीआई अब शाही शादी को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. 'आजतक' ने उस डेकोरेटर मनीष ठक्कर से बात की जिसने अस्थाना की बेटी की शादी में साज-सज्जा का काम किया था. मनीष का कहना है कि उन्हें पैसे राकेश अस्थाना के बैंक अकाउंट से ट्रांसफर किए गए थे. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने उनके अलावा दूसरी वेडिंग एजेंसियों से भी पूछताछ की है.
वडोदरा पहुंची सीबीआई की टीम ने इस शादी के कैटरर्स, वेडिंग प्लानर, डेकोरेटर्स और जो भी इस शादी से जुड़ा था, उन सभी से पूछताछ की. जिस लक्ष्मी विलास पैलेस पर यह समारोह हुआ था, उसके मैनेजर से भी पूछताछ की गई है. अस्थाना की बेटी की शादी में शामिल होने आए मेहमानों को होटल सूर्या पैलेस में ठहराया गया था. सीबीआई ने इसके मालिक पीयूष शाह से भी सवाल-जवाब किए. वडोदरा में 16 अन्य व्यापारियों से भी सीबीआई ने पूछताछ की है.