अमेठी में राहुल गांधी की जीत को ऐतहासिक बनाने के लिए प्रियंका गांधी ने कवायद शुरू कर दी है. प्रियंका के दिशा-निर्देशन में कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार हो रहे हैं. इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रियंका खुद सियासी दांव-पेंच सिखा रही है. हालांकि प्रियंका को सिर्फ राहुल की जीत पर इत्मीनान नहीं है वो चाहती हैं कि इस बार राहुल की जीत ऐतिहासिक बन जाए.
राहुल जब पिछली बार अमेठी से चुनाव लड़े थे तो प्रियंका ने ही उनका हाथ थाम कर राजनीति का ककहरा सिखाया था. जीतोड़ मेहनत करके लाखों वोटों से राहुल को जीत दिलवाई थी. लेकिन अब राहुल सियासत के माहिर खिलाड़ी हैं.
लिहाजा प्रियंका चाहती हैं कि राहुल के कद की तरह उनकी जीत भी बड़ी हो. राहुल की जीत ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रियंका कमर कस कर तैयार हैं. संगठन को धारदार बनाया जा रहा है, युवाओं को बड़ी भूमिका दी जा रही है, कार्यकर्ताओं को मोबाइल वगैरा से लैस किया जा रहा है.