भारतीय रेलवे का हाल बताने वाली कैग रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. मंगलवार सुबह प्रियंका ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला और लिखा कि कुछ दिनों बाद सरकारी उपक्रमों की तरह बीजेपी की सरकार रेलवे को भी बेचना शुरू कर देगी. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट के साथ कैग रिपोर्ट पर छपी aajtak.in की खबर को भी ट्वीट किया.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय रेल देश की लाइफ-लाइन है. अब भाजपा सरकार ने भारतीय रेल को भी सबसे बुरी हालत में लाकर खड़ा कर दिया है. कुछ दिनों बाद बाकी सरकारी उपक्रमों की तरह भाजपा सरकार रेलवे को भी बेचना शुरू कर देगी, क्योंकि भाजपा सरकार की स्किल बनाना नहीं बेचना है.’
भारतीय रेल देश की लाइफ-लाइन है। अब भाजपा सरकार ने भारतीय रेल को भी सबसे बुरी हालत में लाकर खड़ा कर दिया है। कुछ दिनों बाद बाकी सरकारी उपक्रमों की तरह भाजपा सरकार रेलवे को भी बेंचना शुरू कर देगी।
क्योंकि भाजपा सरकार की स्किल बनाना नहीं बेंचना है।https://t.co/51TKmmB58f
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 3, 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इससे पहले भी ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर हमलावर रही हैं. रेलवे पर रिपोर्ट से पहले कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को फोन कॉल के बढ़ते दामों को लेकर घेरा था और लिखा था कि अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार जनता की जेब काट रही है.
प्रियंका ने इस खबर को किया है ट्वीट: मोदी सरकार के लिए एक और झटका, 10 साल में सबसे बुरी हालत में पहुंची रेलवे
गौरतलब है कि कैग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे की कमाई पिछले दस साल में सबसे कम हुई है. मौजूदा समय में रेलवे का परिचालन अनुपात 98.44 फीसदी रहा है, ये आंकड़ा 2017-18 का है. यानी रेलवे जब 98.44 पैसे खर्च करता है तो 100 रुपये कमाता है, यानी मुनाफा सिर्फ 1.56 पैसे का हुआ. जो कि काफी कम है.
कैग रिपोर्ट में इस घाटे के लिए मुख्य जिम्मेदार उच्च वृद्धि दर को माना गया है. पहले जो संचालय व्यय 7.63 फीसदी था, वह 2017-18 के वित्तीय वर्ष में 10.29 फीसदी तक पहुंच गया था. इससे पहले कैग रिपोर्ट के अनुसार ही रेलवे का परिचालन अनुपात 96.5, 90.49, 91.25 फीसदी रह चुका है.