उस काली कार में बैठे थे कई लोग, खिंचवाना चाहते थे फोटो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में सेंधमारी के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने उस महिला से बात की जो उस वक्त उस काली गाड़ी में सवार थीं जिसने बिना अनुमति प्रियंका के घर में प्रवेश किया था. बातचीत के दौरान उस महिला ने भी इस सुरक्षा चूक पर अपना दुख जताया है.
शारदा त्यागी ने कहा कि मैं कांग्रेस में पैदा हुई हूं और मैं पार्टी के प्रति समर्पित हूं. मुझे यह जानकर गहरा दुख हुआ कि होमगार्डों पर सुरक्षा छोड़ दी गई थी. मैं पहली बार वहां गई और यह देखा.
Sharda Tyagi: I didn't know her (Priyanka Gandhi Vadra's) house number and asked about it by calling at Congress office. When I went there, (Security) didn't even care to see who was sitting in the car, barricade was removed immediately and gate was opened. https://t.co/pOQ6bidTRY pic.twitter.com/YGrSIFvszw
— ANI (@ANI) December 3, 2019
उन्होंने आगे कहा कि मैं उनके (प्रियंका गांधी वाड्रा के) घर का नंबर नहीं जानती थी. मैंने इस बारे में कांग्रेस कार्यालय में फोन कर पूछा था. जब मैं वहां गई तो सिक्योरिटी ने यह देखने की भी परवाह नहीं की कि कार में कौन बैठा है, बैरिकेड को तुरंत हटा दिया गया और गेट खोल दिया गया.
किसकी थी वह काली गाड़ी
पुलिस के मुताबिक प्रियंका गांधी के घर में घुसने वाली कार चंद्र शेखर त्यागी की थी, जो कांग्रेस नेता के बेटे हैं. इसके साथ ही वह एमएलसी चुनाव में टिकट के दावेदार भी हैं. कार मेरठ में रजिस्टर्ड है. शेखर त्यागी ने कहा कि घर पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. वहां कोई गार्ड पूछने वाला नहीं था. फिर हम घर में चले गए. शेखर त्यागी ने बताया कि वो खरखौदा से चुनाव लड़े चुके हैं.
क्या हुआ था उस दिन
26 नवंबर को दोपहर बाद लगभग दो बजे एक काली स्कॉर्पियो आकर प्रियंका गांधी के आवास पर आकर रुकी. उस समय उनके दफ्तर में बैठक चल रही थी. उनका एक सहयोगी बाहर आकर स्कॉर्पियो से उतरे लोगों से पूछा कि वे क्या चाहते हैं. कार से उतरे लोगों में दो पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा था. उन्होंने कहा कि वे प्रियंका गांधी के साथ एक तस्वीर खिंचवाना चाहते हैं.