scorecardresearch
 

नैतिक आधार पर इस्‍तीफा दें प्रधानमंत्री: राजनाथ सिंह

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से देश में लगातार हो रहे आतंकी घटनाओं को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए नैतिक आधार पर उनका इस्‍तीफा मांगा है.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से देश में लगातार हो रहे आतंकी घटनाओं को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए नैतिक आधार पर उनका इस्‍तीफा मांगा है.

भाजपा अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार देश में बढ़ रही आतंकी घटनाओं को रोकने में पूरी तरह असफल हुई है और नैतिक आधार पर उन्‍हें तुरंत इस्‍तीफा दे देना चाहिए.

गौरतलब है कि पिछले छह महीनों अंदर अहमदाबाद, बंगलौर, जयपुर और दिल्‍ली को आतं‍कवादियों ने बम धमाकों से हिला कर रख दिया है. शनिवार को दिल्‍ली में हुए एक के बाद एक सीरियल धमाकों में 26 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 घायल हो गए. इन सभी धमाकों की जिम्‍मेदारी इंडियन मुहाहिदीन ने ली है. माना जा रहा है कि इंडियन मुजाहिदीन प्रतिबंधित संगठन सिमी का ही दूसरा नाम है.

Advertisement
Advertisement