scorecardresearch
 

मनमोहन सिंह से मिलना चाहते हैं चीन के प्रधानमंत्री

भारत और चीन के बीच तल्‍ख बयानबाजी के बाद चीन के प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह से मिलने की इच्छा जताई है. दोनों नेता अगले हफ्ते थाईलैंड में सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं.

Advertisement
X

भारत और चीन के बीच तल्‍ख बयानबाजी के बीच चीन के प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह से मिलने की इच्छा जताई है.

थाईलैंड के सम्‍मेलन में मिलने की इच्‍छा
चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करना चाहते हैं. दोनों नेता अगले हफ्ते थाईलैंड में होने जा रहे एसियान सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. जियाबाओ ने पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा के साथ बैठक में यह प्रस्ताव रखा. देवड़ा शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन गए हुए हैं.

भारत ने दिया दो टूक जवाब
इससे पहले भारत ने चीन से दो टूक शब्‍दों में कह दिया कि वह पीओके से दूर रहे. प्रधानमंत्री के अरुणाचल दौरे पर आपत्ति के बाद चीन ने पीओके की परियोजनाओं के लिए भी मदद जारी रखने का ऐलान किया, जिसका भारत ने सख्त जवाब दिया.

मुश्किलें पैदा करना चाहता है चीन
चीन की चालबाजी के खिलाफ भारत ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि चीन पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में दखल देने से बाज आए. खास बात यह है कि चीन ने लगातार दूसरे दिन अपनी हरकतों से भारत के लिए मुश्किल पैदा करने की कोशिश की .अरुणाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री के चुनावी दौरे को लेकर आपत्ति जताने के ठीक एक दिन बाद ही चीन ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर दांव लगाया था.

Advertisement
Advertisement