संसद के शीतकालीन सत्र में देरी पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने से सरकार क्यों डर रही है. यही नहीं राम मंदिर मुद्दे पर श्रीश्री रविशंकर के मध्यस्थता करने पर भी मनीष तिवारी ने सवाल उठाए हैं.
बता दें कि ऐसी खबरें आई थी कि गुजरात चुनाव के चलते संसद का शीतकालीन सत्र छोटा हो सकता है. कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार हमलावर है.
श्रीश्री रविशंकर की राम मंदिर मामले में मध्यस्थता करने के सवाल पर मनीष तिवारी ने कहा कि इसका विस्तृत जवाब देने से पहले हम सरकार से सवाल करते हैं कि, वो साफ करे कि, रविशंकर सरकार के नुमाइंदे हैं या नहीं. इस सवाल का आधिकारिक जवाब मिलने के बाद ही कांग्रेस पार्टी जवाब देगी.
मनीष तिवारी ने कहा कि अगर रविशंकर सरकार के नुमाइंदे नहीं हैं तो उन पर हमको प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है. हां, हम श्रीश्री से ये जरूर कहना चाहेंगे कि किसी और का समाधान निकालने से पहले वो अपने और ग्रीन ट्रिब्यूनल के बीच के मामले का समाधान निकाल लें.