scorecardresearch
 

मन की बात में मुखर्जी पर बोले PM मोदी, कांग्रेस ने पूछा- सबूत है?

प्रधानमंत्री के इस दावे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा कि क्या प्रधानमंत्री कहीं कोई दस्तावेज या कोई कागज का टुकड़ा सामने रखेंगे, जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लेकर उनके दावों को साबित किया जा सके.

Advertisement
X
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए रविवार को एक बार फिर देशवासियों से अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम की 45वीं कड़ी में उन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि मुखर्जी बंगाल का विभाजन नहीं चाहते थे और अगर वह न होते तो पश्चिम बंगाल का काफी बड़ा हिस्सा अलग हो जाता.

प्रधानमंत्री के इस दावे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा कि क्या प्रधानमंत्री कहीं कोई दस्तावेज या कोई कागज का टुकड़ा सामने रखेंगे, जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लेकर उनके दावों को साबित किया जा सके.

शाहनवाज हुसैन का पलटवार

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठ का चश्मा पहन लिया है, इसलिए उन्हें सुभाष चंद्र बोस से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का योगदान दिखाई नहीं पड़ता.

Advertisement

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हम चुनावी दृष्टि से याद नहीं करते, हम राष्ट्रीय दृष्टि से याद करते हैं,  क्योंकि डॉक्टर मुखर्जी न होते तो बंगाल का एक हिस्सा पाकिस्तान को चला जाता.  

कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जो बातें कह रहे हैं उसको लेकर उनको कोई दस्तावेज सामने रखना चाहिए.  तिवारी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए मेरे मन में आदर है और उसी आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मुझे वह इतिहास की किताब दिखा दो जहां इसका जिक्र हो या मुझे वह दस्तावेज दिखा दो जहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कोई ऐसा पत्र लिखा हो या ऐसी कोई बात कही हो.

तिवारी ने कहा कि मुझे वह हिस्सा दिखा दो या बता दो जो उनके कहने से बंगाल बचा हो. बंटवारा दुखद था. प्रधानमंत्री बहुत सी बातें बोल जाते हैं, लेकिन ऐसा ऐतिहासिक तथ्य जो बिलकुल झूठा हो उसे कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. माना कि प्रधानमंत्री 2019 की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उनके पद को शोभा नहीं देता है.

प्रमोद तिवारी के हमले का जवाब देते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि हर चीज में झूठ का चश्मा पहने हुए कांग्रेस को हर बात झूठी लगती है.  उनको नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान देश के अंदर झूठ लगता है, उनको श्यामा प्रसाद मुखर्जी का योगदान देश के अंदर झूठ लगता है, उनको बाबा साहब अंबेडकर का योगदान झूठ लगता है क्योंकि कांग्रेस के नजर में नेहरू जी के अलावा वह किसी भी नाम पर कोई चर्चा करना नहीं चाहते.

Advertisement

क्या कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने

'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि 23 जून को देश के सपूत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि थी. उनका जीवन कई क्षेत्रों से जुड़ा रहा, लेकिन खास तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने काफी काम किया. वह सिर्फ 33 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की औद्योगिक तरक्की की नींव रखने के लिए भी डॉक्टर मुखर्जी को हमेशा याद रखा जाएगा.  

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत की अखंडता के पुरजोर समर्थक थे. उन्होंने देश की अखंडता के लिए मुखर तरीके से आवाज उठाई.  उनके प्रयासों की बदौलत ही बंगाल का एक हिस्सा आज भारत का अखंड हिस्सा बन गया है. 52 साल की उम्र में उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान गंवा दी.  हम सबको देश के इस महापुरुष को याद करना चाहिए.  

Advertisement
Advertisement