कोरोना के इस संकट काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से सीधा संपर्क किया है. पीएम ने पत्रकारों, संपादकों से बात की है, दवा निर्माताओं से बात की है, बुजुर्ग लोगों से संपर्क साधा है और अब इसी कड़ी में 24 अप्रैल को वे देश भर के मुखिया और सरपंचों से बात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इनसे रू-ब-रू होंगे.
24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस
24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस भी है. इस वजह से पीएम की ये बातचीत खास रहने वाली है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी ग्राम प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री मोदी की ये वीडियो कॉन्फ्रेंस लॉकडाउन की वजह से हो रही है, पहले प्रधानमंत्री को पंचायती राज दिवस के तहत ग्राम पंचायतों के कार्यक्रम में झांसी में शामिल होना था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसे कार्यक्रमों के तौर तरीके बदल गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से बात, लॉकडाउन पर होगा फैसला
3 मई को लॉकडाउन हटाया जाएगा या फिर इसे जारी रखा जाएगा इस बात पर 27 अप्रैल को फैसला हो सकता है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
लॉकडाउन की स्थिति पर ये तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की डिजिटल मुलाकात होगी. इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर फीडबैक भी लेंगे. केंद्र सरकार राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार करेगी.
बता दें कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, दिल्ली में आज 92 तो महाराष्ट्र में 431 केस मिले हैं. देश में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 20471 पहुंच गई है, इसमें से लगभग 4000 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 652 लोगों की मौत हो चुकी है.