scorecardresearch
 

शिक्षक दिवस से पहले राष्ट्रपति ने स्कूली छात्रों को पढ़ाया राजनीतिशास्त्र का पाठ

शिक्षक दिवस से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में छात्रों के सामने लेक्चर दे रहे हैं. वे छात्रों को अपने बचपन की बातों के बारे में बता रहे हैं. प्रेसिडेंट छात्रों को भारतीय इतिहास पढ़ा रहे हैं.

Advertisement
X
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

शिक्षक दिवस से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में छात्रों के सामने लेक्चर दे रहे हैं. वे छात्रों को अपने बचपन की बातों के बारे में बता रहे हैं. साथ ही प्रेसिडेंट छात्रों को भारतीय राजनीतिक इतिहास पढ़ा रहे हैं.

इस खास मौके पर छात्रों के सामने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा...

--- किसी भी व्यवस्था का गतिशील होना बहुत जरूरी है.

---भारत में जनलोकपाल के लिए अन्ना हजारे ने आंदोलन किया.

--- भारत में बचत दर बहुत ज्यादा है.

--- मुझ जैसा गांव का लड़का दिल्ली के रायसीना हिल्स तक पहुंच गया.
 
---- मैंने जो देखा, वही इतिहास बता रहा हूं. 1969 से ही संसद का हिस्सा रहा हूं.



--- आजादी के वक्त अमेरिका से अनाज मंगाया जाता था. नेहरू ने योजना आयोग बनाया.

--- राजीव गांधी ने वोटिंग की उम्रसीमा घटाई थी. उन्होंने उम्रसीमा घटाकर 21 से 18 साल की.

--- भारत, बर्मा, पाकिस्तान, श्रीलंका साथ-साथ आजाद हुए. भारत के साथ आजाद हुए देशों में संसदीय व्यवस्था देर से आई.

--- मैं स्कूल में चटाई पर बैठकर पढ़ाई करता था. मेरी मां मेरी पहली टीचर थी.

--- मैं शरारती बच्चा था. मैं मां को परेशान करता था. मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं था.

--- मुझे बारिश में स्कूल जाने में दिक्कत होती थी. मेरा स्कूल घर से 5 किलोमीटर दूर था. मुझे तौलिया बांधकर स्कूल जाना पड़ता था.

Advertisement
Advertisement