लोकसभा में अलग-अलग मुद्दों को लेकर उलझने वाले सांसद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के रात्रिभोज में एक-दूसरे के साथ खुले मन-मिजाज से व्यंजनों का आनंद लेते देखे गए.
दरअसल, भोज का आयोजन राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया था. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठे देखा गया, जहां दोनों रात्रिभोज के समय एक-दूसरे को चुटकुले सुना रहे थे.
संसद में पिछले कुछ दिनों से गतिरोध की स्थिति बनी हुई है, जहां कांग्रेस ललित मोदी विवाद को लेकर सुषमा के इस्तीफे की मांग पर दबाव बना रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन तथा केंद्रीय मंत्री हषर्वर्धन तथा सीपीआई नेता डी राजा के सामने बैठे दिखे और दोनों ओर से मुस्कुरा कर प्रतिक्रिया दी गई.
प्रणब मुखर्जी उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठे थे. रात्रिभोज शुरू होने से पहले उप राष्ट्रपति और गृह मंत्री ने चार पुस्तकों का विमोचन किया, जिनमें दो खंड प्रणब मुखर्जी के चुनिंदा भाषणों पर और इसके अलावा ‘अबोड अंडर दी डोम’ और ‘राइट आफ दी लाइन: दी प्रेजीडेंट्स बॉडीगार्ड (1773-2015) शामिल थीं.
इनपुट: भाषा