राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से बुधवार को आयोजित इफ्तार दावत में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विभिन्न राजनीतिक हस्तियों ने हिस्सा लिया.
जैसा कि पहले संकेत दिया जा चुका था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल की तरह राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को कहा था कि मोदी की बुधवार शाम पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक निर्धारित है.
ये नेता भी हुए शामिल
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन, पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित और विभिन्न इस्लामी देशों के राजनयिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
President Pranab Mukherjee hosts Iftar party at President house. pic.twitter.com/ykU088MbbC
— ANI (@ANI_news) July 15, 2015
इफ्तार में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे और दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग भी शामिल थे. राष्ट्रपति ने अपने रमजान संदेश में कहा कि रमजान का महीना दुआओं और क्षमा का होता है. यह हमें गरीबों एवं वंचितों के प्रति हमारे दायित्वों और सभी के प्रति परमार्थ एवं उदारता की याद दिलाता है. उन्होंने कहा, ‘इस पवित्र माह में आइए हम सभी के बीच प्रेम, स्नेह और आपसी विश्वास फैलाने की प्रतिज्ञा करें. रमजान की भावना हम में से प्रत्येक के भीतर एकता और भारत की मिली-जुली संस्कृति के प्रति गौरव पैदा करे.'- इनपुट भाषा