scorecardresearch
 

मोदी के 'देवालय से पहले शौचालय' वाले बयान से हिंदू धर्म का अपमान: प्रवीण तोगड़िया

आम तौर पर बीजेपी और इसके बड़े नेताओं के सुर में सुर मिलाने वाली वीएचपी के बोल कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं. वीएचवी नेता प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी के 'पीएम इन वेटिंग' नरेंद्र मोदी के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिससे उन्‍होंने कहा था कि देवालय से पहले शौचालय जरूरी है.

Advertisement
X
प्रवीण तोगड़िया
प्रवीण तोगड़िया

आम तौर पर बीजेपी और इसके बड़े नेताओं के सुर में सुर मिलाने वाली वीएचपी के बोल कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं. वीएचवी नेता प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी के 'पीएम इन वेटिंग' नरेंद्र मोदी के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिससे उन्‍होंने कहा था कि देवालय से पहले शौचालय जरूरी है.

VIDEO: नरेंद्र मोदी का 'देवालय शौचालय' बयान...

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि नरेंद्र मोदी का वह बयान हिंदू धर्म का अपमान है. उन्‍होंने कहा कि वे मोदी के बयान से काफी हैरान हैं.

दरअसल, दिल्ली में युवाओं के एक कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में पहले शौचालय हों, फिर देवालय. उनके इस बयान के बाद सियासतदानों के बीच बयानों का दौर चल पड़ा.

VIDEO: देखें जयराम रमेश ने कैसे दिया मोदी को जवाब...

मोदी की इस टिप्पणी को बीजेपी नेता बलबीर पुंज स्वच्छता के लिए अच्छी पहल करार दे रहे हैं, तो बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर इसकी सराहना की. उन्होंने तो इसे स्वामी विवेकानंद की राह पर चलना बताया और यह भी याद दिलाया कि 40 साल पहले लोहिया ने इस मुद्दे को संसद में उठाया था. लोग उन पर हंस रहे थे और अंग्रेजी मीडिया ने लोहिया का मजाक बनाया था.

Advertisement

VIDEO: 'देवालय-शौचालय' बयान को लेकर मोदी से नाराज तोगड़िया...

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पहले इसी तरह का बयान दिया था. तब बीजेपी और कई हिंदूवादी संगठनों ने उनके बयान की अलोचना की थी. वही जयराम रमेश आज भी अपने उस बयान पर डटे हुए हैं और मोदी के बयान को छवि बदलने के लिए मजबूरी में दिया राजनैतिक बयान बता रहे हैं.

जयराम ने अब बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी और प्रकाश जावडे़कर को पुरानी आलोचना भी याद दिलाई है. रमेश ने कहा कि तब बीजेपी-संघ के कार्यकर्ता उनके घर तक पहुंचे थे और बोतलों में पेशाब कर वहां फेंक गए थे.

बहरहाल, पूरी बयानबाजी में वीएचपी के कूद पड़ने से मामला काफी दिलचस्‍प हो गया है. देखना यह है कि मोदी अपने बयान पर अब क्‍या सफाई पेश करते हैं.

Advertisement
Advertisement