चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

वोट डालने वाली दूसरी राष्ट्रपति बनीं प्रतिभा पाटिल

राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने आज राष्ट्रपति भवन के अंदर बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X
प्रतिभा पाटिल
प्रतिभा पाटिल

राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राष्ट्रपति भवन के अंदर बने मतदान केंद्र पर ही अपना वोट डाला. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में वोट डालने वाली वह दूसरी राष्ट्रपति बनी हैं.

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपति के लिये वोट डालने की परंपरा की शुरुआत की थी. उनसे पहले राष्ट्रपति के वोट डालने की परंपरा नहीं थी.

अब्दुल कलाम ने निर्माण भवन जाकर आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने लोगों से घरों से बाहर आकर वोट डालने की अपील की. अब्दुल कलाम ने कहा कि अच्छे और सच्चे उम्मीदवारों को जिताये.

Advertisement
Advertisement