scorecardresearch
 

प्रफुल्ल के इस्तीफे की पेशकश, पीएम ने ठुकराया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने मैंगलोर विमान हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. सूत्रों के मुताबिक पटेल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी इस मंशा से अवगत करा दिया है. हालांकि प्रधानमंत्री ने इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

Advertisement
X

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने मैंगलोर विमान हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. सूत्रों के मुताबिक पटेल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी इस मंशा से अवगत करा दिया है. हालांकि प्रधानमंत्री ने इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया है. नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने यह कदम मैंगलोर में शनिवार को हुए विमान हादसे के बाद उठाया है.

मैंगलोर में शनिवार को तड़के साढ़े छह बजे दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बाजपे हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 158 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.

प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार की दोपहर हादसे के बाबत मीडिया को बताया. नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के साथ मैंगलोर में हुई दुर्घटना में 158 लोगों की मौत हुई और आठ लोग जीवित बचे. उन्होंने जानकारी दी कि दुर्घटना स्थल से विमान का पूरा मलबा भी मिल गया.

Advertisement

पटेल ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 1,60,000 अमेरिकी डॉलर का मुआवजा दिया जायेगा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और एयर इंडिया की ओर से जांच की जा रही है. हालांकि उन्होंने दुर्घटना के कारणों के बारे में कुछ भी बोलना से इंकार करते हुए कहा कि यह जल्दबाजी होगी.

पटेल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों चालकों को कई घंटों की उड़ान का अनुभव था. उन्होंने कहा कि मैंगलोर पर रनवे में घषर्ण की पर्याप्त स्थिति थी. विमान रनवे पर उतरने के बाद फिसलकर एक टीले से जा टकराया क्योंकि वहां उतरने के बाद की जगह कम थी.

पटेल ने कहा कि दोनों विमान चालकों ने मैंगलोर में कई बार विमान उतारा था और वहां से उड़ान भरी थी. हवाई अड्डा उनके लिये नया नहीं था. उन्होंने कहा कि विमान का एक पंख कंक्रीट से बने ‘लोकलाइजर इंस्ट्रूमेंट’ से जा टकराया और वहीं पर गिर गया. लोकलाइजर’ रनवे क्षेत्र के अंत में 90 मीटर की दूरी पर स्थित था. विमान 200 से 300 मीटर की खाई में गिर गया लेकिन उसमें तुरंत आग नहीं लगी.

महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया संसदीय सीट से लोकसभा में चुनकर आए नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि विमान और रनवे, दोनों ही डीजीसीए की ओर से प्रमाणित थे. विमान महज ढ़ाई वर्ष पुराना था. पटेल ने कहा कि रनवे, एटीसी, विमान चालक और दृश्यता, सभी पैमाने सामान्य प्रतीत हुए और वहां कोई बारिश नहीं हो रही थी.

Advertisement

दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बाजपे एयरपोर्ट पूरी तरह से सुरक्षित है.

Advertisement
Advertisement