scorecardresearch
 

डाक कर्मचारी पर निवेशकों का 29.5 लाख रुपया गबन करने का आरोप

पंजाब में जनता का 29.5 लाख रुपया गबन करने के मामले में डाकघर के एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना पठानकोट के नरोट मेहरा का है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पंजाब में जनता का 29.5 लाख रुपया गबन करने के मामले में डाकघर के एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना पठानकोट के नरोट मेहरा का है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राकेश कौशल ने बताया कि आरोपी बाल कृष्ण 1990 से ग्राम डाक सेवक शाखा में सह प्रभारी के तौर पर कार्यरत है.

पुलिस ने बताया कि इलाके के निवासियों ने विभिन्न मदों में डाकघर में रुपया निवेश किया था, लेकिन उनके द्वारा रुपया जमा करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद आरोपी ने साठगांठ कर धोखाधड़ी की. उन्होंने बताया कि कृष्ण ने पीड़ितों को नकली रसीद और जमा के दस्तावेज दिए.

गुरदासपुर डाकघर के अधीक्षक के निर्देश पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया. एसएसपी ने बताया कि आरोपी फरार है और कृष्ण को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement