दिल्ली में फैले प्रदूषण और स्मॉग ने प्रिंस चार्ल्स का एमसीडी स्कूल का दौरा टाल दिया, जिसके बाद उन्होंने ब्रिटिश काउंसिल में निगम के स्कूली बच्चों से मुलाकात की. दरअसल हाल ही में भारत दौरे पर आए प्रिंस चार्ल्स का गुरुवार को लाजपत नगर के एमसीडी स्कूल में जाकर बच्चों से मिलने और उनके साथ वक़्त बिताते हुए चर्चा करने का कार्यक्रम था. दिल्ली में स्मॉग और प्रदूषण के चलते स्कूलों की छुट्टी थी, इसलिए इस स्कूल के चयनित बच्चों को ब्रिटिश काउंसिल लाया गया. जहां इन्हें प्रिंस चार्ल्स से मिलवाया गया.
इस स्कूल को इसलिए चुना गया था, क्योंकि यहां एक एनजीओ की सहायता से स्कूल क्वॉलिटी एन्हांसमेंट प्रोग्राम यानी (SQEP) चलाया जा रहा है. यही एनजीओ लंदन में भी कई स्कूलों में SQEP चलाता है, इसलिए प्रिंस चार्ल्स देखना चाहते थे कि दिल्ली के स्कूलों में इसका कितना असर है. आपको बता दें कि एमसीडी साल 2015 से इंग्लैंड के एजुकेशन अलायन्स के साथ मिलकर SQEP चला रहा है.
प्रिंस चार्ल्स को निगम के स्कूली बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलते देख खुशी हुई. उन्होंने कहा कि बच्चों का आत्मविश्वास बहूत अच्छा है और ये देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने SQEP की तारीफ की और कहा कि इससे बच्चों का बौद्धिक विकास तेज़ी से होगा.
प्रिंस चार्ल्स को पसंद हैरी पॉटर
बच्चों से मुलाकात के दौरान प्रिंस चार्ल्स से बच्चों ने पूछा कि उन्हें सबसे अच्छी किताब कौन सी लगती है तो प्रिंस चार्ल्स ने बताया कि उन्हें हैरी पॉटर पढना बहुत अच्छा लगता है और उन्होंने उसकी पूरी सीरीज़ सम्भाल कर रखी है. इसके बाद बच्चों ने उनसे महल के बारे में भी सवालात किये जिसके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए.