लखनऊ में ISIS के संदिग्ध आतंकी के एनकाउंटर और मध्य प्रदेश में रेल में धमाके को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. दिग्विजय सिंह के बाद अब कांग्रेस के दूसरे नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने भी मोदी सरकार को इस एनकाउंटर मामले को लेकर घेरा है. संसद में कांग्रेस इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है.
संसद में राजनाथ ने दिया जवाब
गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने लखनऊ में आतंकी सैफुल्ला को 11 घंटे तक चले एनकाउंटर में मार गिराया था. बाद में यूपी एटीएस के बयान आया कि आईएसआईएस से लिंक का पता नहीं चल सका है और ये समूह खुद से आतंकी गतिविधियां चला रहा था. राजनाथ सिंह ने संसद में इसपर बयान दिया और कहा कि सबूत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. राजनाथ सिंह ने मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पिता की भावनाओं की भी तारीफ की.
ISIS से लिंक नहीं तो एनकाउंटर क्यों ?
दूसरी ओर इस मामले पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि लखनऊ में मारे गए आतंकी का आईएसआईएस से लिंक नहीं है तो फिर एनकाउंटर क्यों किया गया.
राजनाथ का करार पलटवार
लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ एनकाउंटर पर गुरुवार को बयान दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि सूचना और सबूत के आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई की. आतंकी कनेक्शन के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि खुद आतंकी के पिता ने कहा कि जिसने देशद्रोह का काम किया उसकी लाश नहीं लेंगे.
सिंधिया का हमला
कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि देश आईएसआईएस का गढ़ बन गया है. ये सरकार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने में फेल रही.
क्या कहा था दिग्विजय ने?
इससे पहले लखनऊ एनकाउंटर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी सवाल खड़े किए थे. दिग्विजय ने कहा कि पीएम ने कहा था कि नोटबंदी से आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन क्या वास्तव में ऐसा हुआ है? कांग्रेस नेता ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर भी तंज कसा. आखिर IS क्यों मुस्लिम युवकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है? इसपर सोचने की जरूरत है.'
एनसीपी ने भी किया समर्थन
एनसीपी के नेता माजिद मेमन ने भी दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन किया है और कहा कि ये संवेदनशील मामला है और सरकार को जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए.
ओवैसी बोले- मुस्लिमों पर न हो सियासत
असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर कांग्रेस और बीजेपी पर सियासत का आरोप लगाया और कहा कि दोनों दल राजनीतिक लाभ के लिए मुसलमानों का जिक्र कर रहे हैं.
जोशी ने कहा- सैफुल्ला के पिता का जज्बा सराहनीय
बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि सैफ़ुल्ला के पिता का जो जज़्बा है वह बहुत सराहनीय है. ये देशभक्ति का जज़्बा है.उन्होंने साबित किया की किसी भी देश विरोधी से पिता या परिवार को सम्बंध नहीं रखना चाहिए. वास्तव में यह भावना देश में व्याप्त होनी चाहिए कि हम किसी भी देशद्रोही से किसी भी प्रकार का सम्बंध नहीं रखेंगे. हाल ही में यह कई बार देखने में आया है की देश विरोधी काम करने वालों को समर्थन मिला हैं. मेरा यह सभी लोगों से निवेदन है कि अपने बच्चों पर ध्यान रखें कि वे किसी के बहकावे में आकर देशद्रोही काम में संलिप्तता ना रखे