scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान में पैदा हुआ सियासी संकट

पाक में सियासी संकट खड़ा हो गया है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री गिलानी से परवेज कियानी ने मुलाकात की है.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान में सियासी संकट खड़ा हो गया है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी से परवेज कियानी ने मुलाकात की है. पंजाब प्रांत के आईजी ने भी गिलानी से मुलाकात की है. उधर मुमताज भुट्टो को नजरबंद किया गया है. मुमताज भुट्टो एसएनएफ के चेयरमैन हैं. जिओ न्‍यूज के हवाले से ये खबर मिली है. पीएमल-एन के चेयरमैन जफर उल हक को भी नजरबंद कर दिया गया है.

पाक सरकार ने रैली करने पर रोक लगा दी है. लाहौर में सुरक्षा का भारी बंदोबस्‍त देखा जा रहा है. पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग- नवाज के प्रमुख नवाज शरीफ ने दावा किया है कि कुछ ही दिनों में पाक में बदलाव होगा और यहां सरकार बदलेगी.

उधर देश में उठे संकट के मद्देनजर ईरान की यात्रा पर गए पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर स्‍वदेश लौट रहे हैं.

Advertisement
Advertisement