बॉलीवुड सितारे सलमान खान के एक चुनावी रोड शो से पहले उनके सैकड़ों बेकाबू प्रशंसकों पर बृहस्पतिवार को इंदौर में पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज करके काबू पाया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सलमान नगर निगम चुनाव में महापौर पद के कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी के प्रचार के लिये अपनी जन्मभूमि पहुंचे थे. उनकी एक झलक पाने के लिये शहर के एक होटल के बाहर उनके सैकड़ों प्रशंसक उमड़ पड़े.
मशहूर फिल्म अभिनेता अपने चुनावी रोड शो के लिये खुले ट्रक पर सवार होकर होटल से बाहर निकले. तभी होटल के बाहर जमा उनके प्रशंसकों ने ट्रक को घेर लिया और वे किसी भी तरह उनके पास पहुंचने की कोशिश करने लगे.
सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर सलमान के बेकाबू प्रशंसकों को दूर खदेड़ा. तब जाकर बॉलीवुड सितारे का काफिला आगे बढ़ सका. लाठी चार्ज में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है.