गृहमंत्री पी चिदंबरम पर जूता फेंकने वाले पत्रकार को पुलिस ने आधे घंटे तक पूछताछ करने के बाद छोड़ दी है. चिदंबरम पर जूता फेंकने वाला पत्रकार जरनैल सिंह दैनिक जागरण में कार्यरत हैं.
पत्रकार जरनैल सिंह ने गृहमंत्री चिदंबरम से जगदीश टाइटलर को बरी करने को लेकर एक सवाल पूछा, जिसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि इसकी जांच एक स्वतंत्र जांच एजेंसी कर रही है. गृहमंत्री के जवाब के बाद जरनैल सिंह को गुस्सा आ गया और उसने प्रतिक्रिया स्वरूप अपना जूता चिदंबरम पर दे मारा.
गृह मंत्री पी चिदंबरम मंगलवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
जूता फेंकने की घटना के बाद पुलिस जरनैल सिंह को पकड़कर प्रेस कांफ्रेंस से बाहर ले गई. जरनैल सिंह का कहना था कि मेरा कांग्रेस पार्टी से कोई विरोध नहीं है. मैं सिर्फ सिख दंगों से संबंधित मामले पर जवाब चाह रहा था. जरनैल ने कहा कि उसने जो विरोध का तरीका अपनाया वह गलत था.
घटना के बाद कांग्रेस ने कहा कि वह इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है. इस कारण पुलिस ने पूछताछ के बाद बिना कोई मामला दर्ज किए पत्रकार जरनैल सिंह को रिहा कर दिया.