scorecardresearch
 

नीरव मोदी के भाई निहाल के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

निहाल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी. इससे पहले नीरव मोदी और उसके भाई निशाल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है.

Advertisement
X
पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी (IANS)
पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी (IANS)

  • नीरव मोदी और उसके भाई निशाल के खिलाफ भी जारी हुआ है नोटिस
  • पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामले में इंटरपोल ने निहाल को भेजा वारंट

  • नीरव मोदी का भाई निहाल मोदी बेल्जियम का नागरिक है

इंटरपोल ने नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इससे पहले नीरव मोदी और उसके भाई निशाल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.

अधिकारियों ने शुक्रवार को 2 अरब डॉलर के पीएनबी घोटाला मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया है. अधिकारियों ने कहा कि 40 वर्षीय बेल्जियम के नागरिक निहाल के खिलाफ वैश्विक गिरफ्तारी वारंट कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर जारी किया गया है जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.

आरसीएन के अनुसार, निहाल दीपक मोदी का जन्म एंटवर्प, बेल्जियम में हुआ था और वह अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी जैसी भाषाओं को जानता है. निहाल को इस मामले में ईडी की ओर से दायर आरोप पत्र में नामित किया गया है और उस पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी को भारत के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी का मुख्य अपराधी माना जाता है जो पिछले साल सामने आया था. पंजाब नेशनल बैंक को इस घोटाले में लगभग 14,000 करोड़ रुपये का चूना लगा है.

Advertisement
Advertisement