scorecardresearch
 

PNB घोटाला: हांग कांग में नीरव मोदी की 255 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ईडी ने बताया कि ये कीमती चीजें नीरव मोदी की दुबई स्थित कंपनियों से 26 जहाजों में लादकर हांग कांग स्थित उनकी कंपनियों को भेजा गया था जिसका नियंत्रण उनके पास है.

Advertisement
X
नीरव मोदी (फाइल फोटो)
नीरव मोदी (फाइल फोटो)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में दो अरब अमेरिकी डॉलर की कथित धोखाधड़ी के मामले में उसने हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 255 करोड़ रुपए की संपत्ति हांग कांग में कुर्क की. एजेंसी ने बताया कि उसने इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत आदेश जारी किया है.

ईडी ने बताया कि ये कीमती चीजें नीरव मोदी की दुबई स्थित कंपनियों से 26 जहाजों में लादकर हांग कांग स्थित उनकी कंपनियों को भेजा गया था जिसका नियंत्रण उनके पास है. एजेंसी ने बताया कि हीरे और आभूषण हांग कांग की एक लॉजिस्टिक कंपनी में रखे गए थे.

ईडी ने बताया, ‘जांच के दौरान इन सभी खेपों की कीमत, प्राप्त करने वाले, भेजनेवाले, मालिकाना हक सभी का पता किया गया और सबूत जुटाने और सामानों का मूल्य जानने के बाद उसे कुर्क किया गया.' कुर्क की गई संपत्ति का मूल्य 34.97 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 255 करोड़ रुपये है.

Advertisement

एजेंसी ने बताया कि PMLA के तहत जारी कुर्की आदेश को औपचारिक बनाने के लिए अदालत का एक आदेश जल्द ही हांग कांग भेजा जाएगा. हालिया आदेश के बाद भगोड़े नीरव मोदी की अब तक कुल 4,744 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement